मुझे लगभग तीन साल हो गए हैं केशदान किए। ये यहाॅं साझा करना ज़रूरी लगा क्योंकि इसको लेकर हमारे बीच जागरूकता कम है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी मैं केशदान का ज़िक्र किसी से करती हूॅं तो अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती और काफ़ी बार हैरत में पड़ जाते। कारण कई हो सकते हैं।
तो इसी के साथ अपेक्षा कर रही हूॅं कि जो भी पढ़ें, इसके बारे में लोगों से बात करें, उन्हें जागरूक करें। मेरा मानना है जीवन में हर व्यक्ति को एक बार तो केशदान करना ही चाहिए।
ज़्यादा जानकारी के लिए साथ बने रहिए, जल्द इससे जुड़ा एक विस्तृत लेख साझा करूॅंगी ताकि आपके सारे सवालों का ठीक जवाब मिल सके।
Write a comment ...