देश में वसंत ख़त्म हुआ नहीं कि गर्मी शुरू हो गई। और अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश के कई हिस्सों में पारा लगातार बढ़ रहा है। लू का असर अभी से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी वजह से एडवाइज़री में लू (हीटवेव) का एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शनिवार (6 अप्रैल) को कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कई राज्यों में लू चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तापमान अभी ही 43 डिग्री पहुंच चुका है। जो कि अगले कुछ दिनों में और बढ़ने वाला है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में राहत की बारिश होने की संभावना है जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल और सिक्किम है। लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे ठंडे इलाकों में बर्फ़बारी होने की संभावना भी जताई है।
लोगों को लू से बचने के लिए सलाह दी है कि गर्मी के संपर्क से बचें, हल्के रंग के ढीले सूती के कपड़े पहनें, सिर ज़रूर ढकें और टोपी या छाते का इस्तेमाल करें। और सबसे ज़रूरी शरीर को डिहाइड्रेट (पानी की कमी) होने से बचाएं, उसके लिए हर थोड़े समय पर पानी पिएं।
Write a comment ...